भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक मुश्किल किताब जैसी थी / विकास जोशी
Kavita Kosh से
एक मुश्किल किताब जैसी थी
ज़िन्दगी इक अज़ाब जैसी थी
हमको तो ख़ार ही मिले लेकिन
ये सुना था गुलाब जैसी थी
घूँट दर घूँट पी तो ये जाना
एक कड़वी शराब जैसी थी
आई हिस्से में जो यतीमों के
वो तो खानाखराब जैसी थी
उम्र भर हम सहेजते थे जिसे
एक ख़स्ता किताब जैसी थी
कोई ताबीर ही न हो जिसकी
इक अधूरे से ख्व़ाब जैसी थी
है शिकस्ता सी आज ये लेकिन
बचपने में नवाब जैसी थी
तुमने देखी नहीं जवानी में
ज़िन्दगी आफ़ताब जैसी थी