भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक मोहरा खेल का क्या ले गया / हस्तीमल 'हस्ती'
Kavita Kosh से
एक मोहरा खेल का क्या ले गया
लुत्फ़ सारी बाज़ियों का ले गया
मुझसे जल्दी हार कर मेरा हरीफ़
जीतने का लुत्फ़ सारा ले गया
हमसे तो कुछ यूँ निभाई वक़्त ने
घर दिखाकर घर का रस्ता ले गया
इक उचटती सी नज़र डाली थी बस
वो न जाने मुझसे क्या-क्या ले गया
सारे तूफां देखते ही रह गए
ख़ुशबुओं का लुत्फ़ झोंका ले गया