भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक रात इतनी रातों में / रामकुमार कृषक
Kavita Kosh से
एक रात इतनी रातों में
दीपावली हुई,
कोई चाल स्यात
अन्धियारे की यह चली हुई !
किसने पूरी - गन्ध परोसी
रोटी खिजलाई
डिब्बाबन्द कुनैन
मिठाई लेकर घर आई,
और संग बेमतलब बासी
बातें तली हुई !
किनके फटे कलेजे रातों
आँखें निकल उड़ीं
गोदरेज - गोदामों किनकी
खुशियाँ बन्द पड़ीं,
जिनकी लछमी उनकी मैया
कैसे भली हुई !
कैसे बिजली - बलब जले
सुलगी संझा - बाती
ये कैसी बारूद
पटाखे बनकर भरमाती,
किनके उजियालों की खातिर
बस्ती जली हुई !