भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक रोज़-3 / लीलाधर मंडलोई
Kavita Kosh से
एक रोज़ मैंने देखा तापहीन सूर्य
और एक अनोखा दृश्य
यह दोपहर का समय था
नीलकंठ की चोंच में आग का बिम्ब
उसकी उड़ान ठीक सूरज की सीध में थी
रचनाकाल : जुलाई 1991