Last modified on 15 सितम्बर 2019, at 18:36

एक लड़के का सिर / मिरास्लाव होलुब / विनोद दास

इसमें है अन्तरिक्ष यान
और पियानो का सबक सीखने से
बच निकलने की योजना

और वहाँ है
नूह की नाव
जो सबसे पहले होगी

और वहां है
पूरी तरह से एक नया ही लफ्ज़
पूरी तरह से एक नया ही खरगोश
पूरी तरह से एक नया ही भंवरा

यह एक नदी है
जो ऊपर की तरफ़ बहती है

वहाँ एक पहाड़ा है
वहाँ प्रति पदार्थ भी है
और इसे किसी तरह काँटा-छाँटा नहीं जा सकता

मुझे यक़ीन है
कि जिसे काँटा-छाँटा नहीं जा सकता
वह बस, एक सिर है

इन हालात में
यही बहुत बड़ा भरोसा है
कि तमाम लोगों के पास सिर हैं

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास