भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक लड़के का सिर / मिरास्लाव होलुब / विनोद दास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इसमें है अन्तरिक्ष यान
और पियानो का सबक सीखने से
बच निकलने की योजना

और वहाँ है
नूह की नाव
जो सबसे पहले होगी

और वहां है
पूरी तरह से एक नया ही लफ्ज़
पूरी तरह से एक नया ही खरगोश
पूरी तरह से एक नया ही भंवरा

यह एक नदी है
जो ऊपर की तरफ़ बहती है

वहाँ एक पहाड़ा है
वहाँ प्रति पदार्थ भी है
और इसे किसी तरह काँटा-छाँटा नहीं जा सकता

मुझे यक़ीन है
कि जिसे काँटा-छाँटा नहीं जा सकता
वह बस, एक सिर है

इन हालात में
यही बहुत बड़ा भरोसा है
कि तमाम लोगों के पास सिर हैं

अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास