भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक वादा / नीरजा हेमेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जब जिन्दगी का रास्ता/ होता है शुरू
और शुरू होता है एक
निरन्तर संधर्ष
जीवन की तमाम चढ़ाओं-उतारों
और बीहड़ो से
दुल्हन- सी सजी सवँरी जिन्दगी
अपने आँचल को समेटने लगती है
थक कर अपनी पलकों को -बन्द कर लेती है
तब उसे स्निग्ध मुस्कान और
उन्मुक्त खिलखिलाहट देता है
तुम्हारे साथ होने का अहसास
तुम्हारा
सिर्फ तुम्हारा अहसास
जो प्रेरणा बन कर/मेरे निर्दिष्ट लक्ष्य की ओेर
निरन्तर संकेत करता है।