भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक शायर ने क्या बना डाला / गौरव त्रिवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक शायर ने क्या बना डाला,
इश्क़ को वाक़या बना डाला,

इक ख़ुदा के बनाए लोगों ने,
अपना अपना ख़ुदा बना डाला,

लोग सुनते हैं वाह करते हैं,
हमने ग़म को मज़ा बना डाला

उसने आँखों मे डालकर आँखें,
आँखों को आईना बना डाला

मैने उसतक ही ख़्वाहिशें रखकर
ख़्वाब का दायरा बना डाला