भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक समन्दर / चन्द्र त्रिखा
Kavita Kosh से
एक समन्दर
मेरे अंदर
सब कुछ नश्वर
नाच कलंदर
जो जीतेगा
वही सिकंदर
गोरख आया
जाग मच्छन्दर
राम मदीने
अल्लाह मंदर
दिल मेरा है
तेरे अन्दर