Last modified on 16 मई 2014, at 21:56

एक समै जमुना-जल में सब मज्जन हेत / रसखान

एक समै जमुना- जल में सब मज्जन हेत,
धंसी ब्रज-गोरी।
त्यौं रसखानि गयौ मन मोहन लेकर चीर,
कदंब की छोरी।
न्हाई जबै निकसीं बनिता चहुँ ओर चित,
रोष करो री।
हार हियें भरि भखन सौ पट दीने लाला,
वचनामृत बोरी।