भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक सिसकी हैं हम, हमेशा / समीर ताँती
Kavita Kosh से
तुम्हारे
आने के पहले
कोई न था,
न तुम्हारे
जाने के बाद
कोई रह जाएगा;
एक सिसकी हैं हम, हमेशा।
शिव किशोर तिवारी द्वारा मूल असमिया से अनूदित