भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक सुअर को ढोते हुए पहरेदार-2 / हो ची मिन्ह
Kavita Kosh से
कड़वाहट और शोक के
हज़ारों कारणों में
बदतर नहीं कोई
स्वाधीनता गँवाने से
मुक्त नहीं होते आप
एक बोल, एक इशारे के लिए
हाँकते हैं लोग-बाग आपको
घोड़ों और भैंसों की तरह