भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक स्त्री मरी पड़ी है / शहंशाह आलम
Kavita Kosh से
एक स्त्री मरी पड़ी है
वृक्षों के एकांत में
दूसरी स्त्री खोजती है सूर्योदय
अमरता की उम्मीद में चुपचाप
ढेर सारी स्त्रियां अदृश्य और अनाम
देवताओं के लिए
जल और अक्षत लिए भटकती हैं
बेचैन आत्माओं-सी यहां-वहां
अंततः पीठ खुजाती हैं
भौंचक करती हुईं
अपनी ही विधियों में।