भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक ही पीड़ा हर लब की है / हरि फ़ैज़ाबादी
Kavita Kosh से
एक ही पीड़ा हर लब की है
सारी दुनिया मतलब की है
अपना तो बस नेक इरादा
आगे मर्ज़ी उस रब की है
आज ख़ुदा बस रोटी दे दे
दाल बची कुछ कल शब की है
हम क्यों मानें उर्दू भाषा
केवल मुस्लिम मज़हब की है
तिलक लगाओ चाहे चूमो
मिट्टी पावन मकतब की है
दरवाज़ा क्या जाने घर में
किसकी आमद जब-तब की है
चाँद भले है आसमान का
खिली चाँदनी हम सब की है