भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक ही रूप / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’
Kavita Kosh से
11
टूटा जो पेड़
छोड़ गए थे पाखी
लता लिपटी।
12
तुम छा गए
मन- अम्बर पर
बन सौरभ।
13
मेरा जो रंग
चमकेगा तभी तो
खिले पाँखुरी।
14
चूम पंखुरी
रंग तुमसे पाया
अधर भीगे।
15
चूमे अधर
नयन मदभरे
रंग निखरे।
16
कभी तो आओ
बाहें फैलाकरके
गले लगाओ ।
17
कभी जो मिलो
बन उर -कलिका
सदा ही खिलो।
18
एक ही रूप-
प्रभुवर हों मेरे,
या मेरा चाँद।
19
अमृत सिन्धु
जिसको भेंट मिला
मिली है तृप्ति
20
पाथर नहीं,
जब खूब निहारा
पाया था प्रेम।
-0-