भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसा क्या न कहें या ऐसा क्या न करें / संजय कुंदन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

इस बात की पूरी गुंजाइश है
कि कल रात सबने एक ही क़िताब पढ़ी हो
सबने आईने के सामने
एक ही काल्पनिक प्रश्न के
एक ही उच्चार को दोहराया हो

संभव है सबने सुबह-सुबह
एक ही मंदिर में
एक ही देवता के सामने हाथ जोड़े हों
इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता
कि सबके पिता की पेंशन बराबर हो
यह भी हो सकता है
यह उनका पचीसवाँ साक्षात्कार हो
वे पाँचों जो अजनबी थे एक दूसरे के लिए
एक दूसरे को प्रतिद्वंद्वी की तरह देख रहे थे।
अब से थोड़े ही देर बाद
एक छोटे कमरे में बैठे कुछ लोग
उनमें से एक को सफल घोषित करने वाले थे
अब से थोड़े ही देर बाद
यह तय हो जाना था
कि उनमें से कोई एक ऐसा है
जो थोड़ा अलग है
जो थोड़ा बेहतर है
वे पाँचों जो बिल्कुल
एक दूसरे की तरह लगते थे
एक दुसरे को देखते हुए सोच रहे थे
कि साक्षात्कार में ऐसा क्या कहें या क्या करें
या ऐसा क्या न कहें या ऐसा क्या न करें
कि चारों से अलग नज़र आएँ।