Last modified on 15 फ़रवरी 2017, at 17:43

ऐसा क्यों होता है? / रमेश तैलंग

अपनी बकरी काली
फिर भी देती दूध सफेद,
नहीं समझ में आया अब तक
क्या है इसका भेद?

पत्ती होती हरी, हथेली पर
रचती है लाल,
जाने कैसे करती मेंहदी
जादू-भरा कमाल?

मुट्ठी में हर चीज पकड़ लो
हवा न पकड़ी जाती,
जाने ऐसा क्यों होता है
मैं ये समझ न पाती।

मम्मी से पूछो तो कहती-
‘खा मत यहाँ दिमाग’
पापा कहते-‘जा मम्मी के
पास चली जा भाग’।