भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसा क्यों / उमा अर्पिता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिंदगी के
थके-उबाऊ
रास्तों पर घिसटते हुए
जब टूटने लगती है
देह, और
मन हो जाता है
उदास, बेहद उदास, तब
क्यूँ जी चाहता है
तुम्हारे चेहरे पर लिखा
अपना नाम पढ़ने को...?