भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसा क्यों / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


मैंने जो रचा
उसे सहेजा तुमने
संवारा
संभाला
पीड़ा झेली
साकार किया
समष्टि में
हमारे नाम से।

तुमने जो रचा
सहेजा मैंने उसे
सुधारा
निखारा
साकार हुआ वह
समष्टि में
केवल मेरे नाम से।

प्रसव तो दोनों है
फिर ऐसा क्यों ?