Last modified on 11 मई 2020, at 18:44

ऐसा बल दो हे भगवान / रामेश्वर काम्बोज ‘हिमांशु’

ऐसा बल दो हे भगवान !
      हरदम अच्छा काम करें
      दुनिया में कुछ नाम करें।

ऐसा बल दो हे भगवान !
सीखें मिल-जुलकर रहना
मीठी बातें ही कहना ।

ऐसा बल दो हे भगवान !
करें न काम बुराई के
झगड़े और लड़ाई के ।

ऐसा बल दो हे भगवान !
चाहे दुख कितने आएँ
कभी नहीं हम घबराएँ ।