Last modified on 8 दिसम्बर 2011, at 11:06

ऐसा भाई भला कहाँ मिलता है? / जगन्नाथ त्रिपाठी


ऐसा भाई भला कहाँ मिलता है?

पुत्राभिषेक का मोह न हो वह माँ का हदय कहाँ मिलता है?
सुत-दुख से आहत प्राण त्याग दे ऐसा पिता कहाँ मिलता है?
सपने में भी लुब्ध न हो जो सिंहासन की सत्ता से
भरत सरीखा भाई ऐसा जग में भला कहाँ मिलता है?