ऐसा भाई भला कहाँ मिलता है?
पुत्राभिषेक का मोह न हो वह माँ का हदय कहाँ मिलता है?
सुत-दुख से आहत प्राण त्याग दे ऐसा पिता कहाँ मिलता है?
सपने में भी लुब्ध न हो जो सिंहासन की सत्ता से
भरत सरीखा भाई ऐसा जग में भला कहाँ मिलता है?
ऐसा भाई भला कहाँ मिलता है?
पुत्राभिषेक का मोह न हो वह माँ का हदय कहाँ मिलता है?
सुत-दुख से आहत प्राण त्याग दे ऐसा पिता कहाँ मिलता है?
सपने में भी लुब्ध न हो जो सिंहासन की सत्ता से
भरत सरीखा भाई ऐसा जग में भला कहाँ मिलता है?