भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसा भी क्या सस्ता होना / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
ऐसा भी क्या सस्ता होना
सबसे ही वाबस्ता होना
कुछ सड़कों की आदत में है
सोये-सोये खस्ता होना
बच्चा होना तो आसाँ है
दूभर तो है बस्ता होना
मंज़िल होना काम बड़ा है
या के बोलो रस्ता होना?
गुल ही,गुल है,गुलदस्ते से
बेजा है गुलदस्ता होना
दुनिया पत्थर हो बैठी है
आहों सीखो जस्ता होना
ख़ंजर होना सबसे पीछे
सबसे आगे दस्ता होना