Last modified on 29 अगस्त 2025, at 03:14

ऐसा लगा / रसूल हमज़ातफ़ / साबिर सिद्दीक़ी

ऐसा लगा कि ले लिया है मैंने दुबारा जन्म
पैदा हुआ है जब कोई नन्हा-सा शहसवार,
कानों ने जब भी सुन ली है शहनाइयों की लय
ऐसा लगा मैं दूल्हा बना हूँ फिर एक बार ।

महसूस की है माँओं की आँखों में तब नमी
जब नारियों की हिचकियों का शोर है सुना,
कोई जवाँ शहीद हुआ जब तो यूँ लगा
तैयार हो रही है कहीं मेरी भी चिता ।

रूसी भाषा से अनुवाद : साबिर सिद्दीक़ी