भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ऐसी बहार फिर नहीं आयेगी मेरे बाद / गुलाब खंडेलवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऐसी बहार फिर नहीं आयेगी मेरे बाद
कोयल भले ही कूक सुनाएगी मेरे बाद!

कुछ तो रहेगा दिल में कसकता हुआ ज़रूर
माना कि मेरी याद न आयेगी मेरे बाद

मुझसे मिला था रूप की चितवन को बाँकपन
दुनिया किसे ये रंग दिखायेगी मेरे बाद!

यह बेबसी की रात, ये बेचैनियाँ, ये ग़म
यह प्यार की जलन कहाँ जायेगी मेरे बाद!

आँखें उठाके आज न देखो गुलाब को
ख़ुशबू मगर न दूसरी भायेगी मेरे बाद