भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसे फ़रमान आने लगे / डी .एम. मिश्र
Kavita Kosh से
ऐसे फ़रमान आने लगे
मेरी नीदें उड़ाने लगे
गो अंधेरों के ख़द्योत हों
रात को दिन बताने लगे
आग दिल में लगाकर मेरे
अपने जलवे दिखाने लगे
हम तो समझे थे बरसेंगे मेघ
ये तो बजली गिराने लगे
ऐब अपने नहीं देखते
मेरी कमियां गिनाने लगे
हम ज़रा सा नरम क्या पड़े
हमको आंखें दिखाने लगे
अच्छे दिन आज के देखकर
गुज़रे दिन याद आने लगे