भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ऐसे भी होते हैं क्षण / अलेक्सान्दर ब्लोक / वरयाम सिंह
Kavita Kosh से
ऐसे भी होते हैं क्षण जब हमें
चिंतित नहीं करते जीवन के भयानक झंझावात,
जब कंधों पर हमारे रख देता है कोई हाथ
झाँकने लगता है निष्कलुष हमारी आँखों में।
तत्काल डूब जाते हैं दैनिक जीवन के झंझट
जैसे कहीं अथाह गहराइयों में
धीरे-धीरे गह्वर के ऊपर
इंद्रधनुष की तरह उठने लगता है मौन।
एक युवा और धीमी-सी लय
छूने लगती है दबे हुए-से मौन में
वीणा की तरह कसे हृदय के
जीवन द्वारा सुलाए एक-एक तार।