Last modified on 21 अप्रैल 2009, at 00:53

ऐ बादल! / श्रीप्रकाश शुक्ल

उतरो, उतरो, ऐ बादल!
जैसे उतरता है माँ के सीने में दूध
बच्चे के ठुनकने के साथ

हवाओं में सुगंध बिखेरो
पत्तों को हरियाली दो
धरती को भारीपन
कविता को गीत दो

ऐ आषाढ़ के बादल!
बीज को वृक्ष दो
वृक्षों को फूल दो
फूल को फल दो

बहुत उमस है
मेढ़क को स्वर दो
पखियारी को उडा़न दो
जुगनू को अंधेरा!

जल्दी करो, मेरे यार!
भूने जाते चने की तरह
फट रहे किसानों को
अपनी चमक से
थोड़ी गमक दो
और थोड़ा नमक भी ।