Last modified on 7 सितम्बर 2020, at 11:15

ऐ मौजे-सबा मुझको यूँ ही रहने दे / रमेश तन्हा

 
ऐ मौजे-सबा मुझको यूँ ही रहने दे
मत छोड़ ख़यालों में यूँ ही बहने दे
जाती है तो पैग़ाम ही, चल लेती जा
जो कह न सका आज वो सब कहने दे।