भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओछा है मेरा प्यार / नंदकिशोर आचार्य
Kavita Kosh से
कितना अकेला कर देगा मेरा प्यार
तुम को एक दिन
अकेला और सन्तप्त
अपनी समूची देह से मुझे सोचती हुई
तुम जब मुस्कुराओगी-औपचारिक !
प्यार मैं तुम्हें तब भी करता रहूँगा
शायद अब से अधिक
क्योंकि मैं हुँगा सन्ताप का कारण तुम्हारे।
आज तुम्हें प्यार करते हुए
यह सब सोच कर मैं विकल
चेहरा छुपा लेता हूँ
तुम्हारे कोमल उरोजों के बीच।
तुम ग्रीवा पर, लवों पर, होठों पर,
पलकों पर, माथे पर
हौले-से चूम लेती हो मुझे
यों निर्बन्ध करती हो।
कितना ओछा है मेरा प्यार,
कितना आत्मकेन्द्रित,
तुम्हारे प्यार के आगे !
सब कुछ जान कर भी मैं
अपने से बाँधता हूँ तुम्हें-
सब कुछ जान कर भी तुम
मुझे निर्बन्ध करती हो।
(1987)