भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओसामा बिन लादेन / राजेन्द्र कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओसामा बिन लादेन
तुम्हारे नाम का तुम्हारी भाषा में क्या
अर्थ होता है, मुझे नहीं मालूम,
लेकिन मेरी भाषा में
एक बहुत बड़ा हादसा यह हो रहा है
कि तुम्हारा नाम सिर्फ़
एक ही अर्थ दे रहा है
और, वह अर्थ है- 'मुसलमान'!

मुझे पूरा भरोसा है
तुम्हारी भाषा में तुम्हारे नाम का
ज़रूर कोई न कोई प्रीतिकर अर्थ होता होगा

कोई माँ-बाप
अपने बेटे का कोई अप्रीतिकर नाम
रख ही नहीं सकते

ओसामा बिन लादेन,
तुम बहुत ताक़तवर हो
तुम्हारी ताक़त देखकर तुम्हारे वालिदेन को
कैसा लगता होगा, क्या तुम बता सकते हो?
पूरे यक़ीन से!

या, यक़ीन करने का ज़िम्मा
सौंपकर अपने अनुयाइयों को
तुम्हें कुछ भी यक़ीन नहीं करना है?

तुम कितने ताक़तवर हो
ओसामा,
लेकिन कितने कमज़ोर!
कि तुम अपनी ताकत का कोई ऎसा
इस्तेमाल नहीं कर पा रहे, जिससे
मेरी भाषा में तुम्हारे नाम का अर्थ
सिर्फ़ 'मुसलमान' न निकाला जाए
न मुसलमान होने का अर्थ
सिर्फ़ दहशतगर्द!