भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओस बिन्दु का मिलन / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ओस बिन्दु का मिलन
(शिव के अद्वैत सिंद्वांत का चित्रण)
घुल जाऊँगा मैं
ज्योत्सना में लधु जुगनू सा
टपक पडूंगा
ओस बिन्दु सा किसी गगन का
उषा हास में मिल जाऊँगा
मैं दीपक सा
पिधल पडूंगा शुचि चरणों में
सावन धन सा
छिप जाऊँगा मैं सपना बन
किसी नयन का
टपक पडूंगा
ओस बिन्दु सा किसी गगन का
(ओस बिन्दु का मिलन कविता का अंश)