भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ओस भरी दूब पर / शांति सुमन
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
टहनी को चिन्ता है जड़ की
जड़ को फूलों की
इसी तरह से गुज़र-बसर चलता है मौसम में
आएगी चिड़िया पहले
पत्तों से बतियाएगी
धूप-हवा का हाल-चाल
ले धीरे उड़ जाएगी
ओस भरी दूबों पर सरकी
छाया धूपों की
यही प्यार नहलाता सबको खुशी और गम में
शनिगांधार बजाती लहरी
हरियाती लतरें
उजली-नील धार में लिखती
मन की कोमल सतरें
नहीं सूखती नदी आज भी
गाँव सिवाने की
फसलों के सुर में बजती हैं तानें सरगम में
सड़क-किनारे हाथ उठाये
घर की नई कतारें
खिड़की-दरवाजे से होकर
पहुंची जहां बहारें
मैली होकर भी उजली हैं
आँखें सिलहारिन की
अपने भीतर कई हाथ उगते जिनके श्रम में ।