भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओ मेरे घर / शमशेर बहादुर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ओ मेरे घर
ओ हे मेरी पृथ्वी
साँस के एवज़ तूने क्या दिया मुझे

-ओ मेरी माँ ?

तूने युद्ध ही मुझे दिया

प्रेम ही मुझे दिया क्रूरतम कटुतम

और क्या दिया

मुझे भगवान दिए कई-कई
मुझसे भी निरीह मुझसे भी निरीह !

और अद्भुत शक्तिशाली मकानिकी प्रतिमाएँ !

ऐसी मुझे ज़िंदगी दी
ओह
आँखें दीं जो गीली मिट्टी का बुदबुद-सी हैं
और तारे दिए मुझे अनगिनती

साँसों की तरह
अनगिनती इकाइयों में
मुझसे लगातार दूर जाते

मौत की व्यर्थ प्रतीक्षाओं-से !

और दी मुझे एक लंबे नाटक की
हँसी
फैली हुई
दर्शकशाला के इस छोर से उस छोर तक
लहराती कटु-क्रर

फिर मुझे जागना दिया, यह कहकर कि
लो और सोओ
और वही तलवार अँधेरे की

अंतिम लोरियों के बजाय !

इन्सान के अँखौटे में डालकर मुझे

सब कुछ तो दे दियाः

जब मुझे मेरे कवि का बीज दिया कटु-तिक्त।

फिर एक ही जन्म में और क्या-क्या

चाहिए !