भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

ओ हँसनी मेरी हँसनी, कहाँ उड़ चली / मजरूह सुल्तानपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

(ओ हँसनी मेरी हँसनी, कहाँ उड़ चली
मेरे अरमानो के पँख लगाके, कहाँ उड़ चली)\- २

(आजा मेरी साँसों मैं महक रहा रे तेरा गजरा
ओ आजा मेरी रातों मैं लहक रहा रे तेरा कजरा)\- २

ओ हँसनी ... मेरी हँसनी, कहाँ उड़ चली,
मेरे अरमानो के पँख लगाके, कहाँ उड़ चली

(देर से लहरों मैं कमल सम्भाले हुए मन का
जीवन टाल मैं भटक रहा रे तेरा हँसा)\- २

ओ हँसनी ... मेरी हँसनी, कहाँ उड़ चली,
मेरे अरमानो के पँख लगाके, कहाँ उड़ चली
कहाँ उड़ चली कहाँ उड़ चली ...