भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
औरत को मार दिया / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
तुमने रूप रंग
संगीत शब्द उठा लिया
और औरत को मार दिया
तुमने चमकीली रंगीन दीवारों
और रोशनियों के बीच
सुन्दर चेहरे
और शरीर को सजा दिया
और औरत को मार दिया
तुमने माँ, बहन, बेटी
प्रेमिका, पत्नी की
खूबसूरत चादर ओढ़ा दी
और औरत को मार दिया।