Last modified on 5 सितम्बर 2019, at 18:37

और एक बार / जय गोस्वामी / रामशंकर द्विवेदी

प्रमाणित करने को
है क्या ?

तुमसे कहने को
मेरे पास
नया कुछ नहीं है

वही पुरानी बात
और एक बार
तुमसे मिलना चाहता हूँ ।

मूल बाँगला भाषा से अनुवाद : रामशंकर द्विवेदी