भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और कहाँ का ठौर जावैगी फसल / नवीन सी. चतुर्वेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और कहाँ का ठौर जावैगी फसल।
खेत-खलिहान’न सों गुम होती फसल॥

अब तौ कंकर ही मिलंगे भोज में।
क्यों पराये हाथ में सौंपी फसल॥

लहलहाती दिख रही है ठाठ सों।
अब तौ सब देस’न में परदेसी फसल॥