भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
और तो कह दी सारी बात / सुरेश चन्द्र शौक़
Kavita Kosh से
और तो कह दी सारी बात
कह न सके हम दिल की बात
वक़्त पड़ा तो मीठी बात
वरना किस ने पूछी बात
रूठ गए अहबाब मिरे
सुन न सके वो सच्ची बात
करता अपने मन की हूँ
सुन लेता हूँ सबकी बात
जान भी दे कर जाने—मन
मैं रक्खूँगा तेरी बात
ज़िक्र छिड़े तो ज़िक्र तेरा
बात चले ति तेरी बात
जिससे किसी को ठेस लगे
‘शौक़’ ! न कीजे ऐसी बात
अहबाब=मित्र