भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

और नया क्या है / मिरास्लाव होलुब / राजेश चन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और नया क्या है इस बर्फ़ में ?
पदचिह्न जाते हुए अलग दिशाओं में ।
सुनहरे धब्बे, सीपिया धब्बे,
वैसे ही जैसे रोओं पर काटी गई भेड़ों के ।
और नया क्या है इस रेत में ?
दूरस्थ शहर,
एक खम्भा उठता हुआ हर एक से ।
कुछ ऐसे जैसे बहुतों की पत्नी,
लौट रही हो,
आहिस्ता-आहिस्ता पथराई-सी ।
और नया क्या है इस आईने में ?
स्तन जैसे कि बछड़े का एक जोड़ा,
दो हिरणियां ।
और राजा सुलेमान
झूठ बोलता हुआ ।
और नया क्या है इन सबके दरम्यान ?
जैसे किसी गैल्वेनोमीटर के महीन रोम-तंतु,
जैसे किसी नदी का सूक्ष्म उद्गम,
वैसे ही हंसता है कोई मरी हुई आवाज़ में ।
और इसीलिए जीवित है वह ।

अंग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र