भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
और यह विजयिनी इच्छा / रघुवंश मणि
Kavita Kosh से
नियंत्रित कर पाने की थोड़ा ही सही
खीस निपोर घिसटन के साथ-साथ
विश्व-विजय न कर पाने की विवशता
से उपजा ड्राइंगरूम का युयुत्सु निर्णय
शस्त्रों के बदले काँटें, चम्मच छुरी, चाय
औपचारिक बिस्कुटों की सधी पूर्णता में
सभ्य हाव-भाव से चलाए गए शब्द
रोज़-रोज़ हारने पर अपना परिवेश
अहं के चतुर्दिक अभेद्य बाड़ घेरने के
साथ-साथ वार कर पाने के उपक्रम
बातों में ही किसी तरह जीत जाने की
फिर एक स्वच्छंद आह्लाद में फैलकर
अपनी महत्ता के पाँव पसारने की
यह उत्कट विजयिनी इच्छा
- अन्तत: ।