Last modified on 26 अगस्त 2017, at 13:31

और सिकुड़नी होगीं आँखें / स्वाति मेलकानी

पानी के फर्श पर
नहीं है
निशान पैरों के
जिन पर चलकर
कदम बढ़ेंगे।
और सिकुड़नी होगीं आँखें
दिमाग को और खुलना होगा
खिंचना होगा पेशियों को
गिरनी होंगी
पसीने की कई बूँदें।
खुद ही आगे
मध्य
अंत तक
ताना-बाना बुनना होगा।
सबको लेकर चलना होगा।
सबकुछ खोकर चलना होगा
और अकेले भिड़ना होगा
अपने इस
एकाकी मन से