Last modified on 23 मार्च 2017, at 10:07

कंठ कोकिल का भी थिर है / अमरेन्द्र

कंठ कोकिल का भी थिर है,
दो कदम पर ही शिशिर है।

कीर चुप थे, मोर चुप हैं,
मौन खंजन, मौन चातक,
उंगलियों में सिमट आए
दिन दिवस के, प्राण धक-धक;
पत्तियाँ ले बन्द मर्मर
नत किए गर्दन झुकी हैं,
जल, जलाशय, जलज तक के
भीत से साँसें रुकी हैं।
दुबड़ियों पर ओस-कण का
शाम से ही टिप-टिपिर है।

एड़ियाँ छूने को आए
रात के ये केश काले,
योगिनी-सी आ रही है
कुन्द-केसर को संभाले;
भोर का यह तुहिन-उत्सव
हिम पवन का नाच धांगर,
चैत के मधुमास में है
माधवी का रूप झामर;
दीर्घ जीवन कामना में
पास ही गलता मिहिर है ।