भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कई घर हो गए बरबाद ख़ुद्दारी बचाने में / मुनव्वर राना
Kavita Kosh से
कई घर हो गए बरबाद ख़ुद्दारी <ref>आत्म-सम्मान</ref>बचाने में
ज़मीनें बिक गईं सारी ज़मींदारी बचाने में
कहाँ आसान है पहली महब्बत को भुला देना
बहुत मैं लहू थूका है घरदारी बचाने में
कली का ख़ून कर देते हैं क़ब्रों को बचाने में
मकानों को गिरा देते हैं फुलवारी बचाने में
कोई मुश्किल नहीं है ताज उठाना पहन लेना
मगर जानें चली जाती हैं सरदारी बचाने में
बुलावा जब बड़े दरबार से आता है ऐ राना
तो फिर नाकाम<ref>असफल</ref>हो जाते हैं दरबारी बचाने में
शब्दार्थ
<references/>