भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कई बार ऐसा हुआ / हेमन्त जोशी
Kavita Kosh से
कई बार ऐसा हुआ
शब्द हाथों से छूट कर
टूटकर बिखर गए
ज़मीन पर
अपनी ही तलाश में
शब्दों को गढ़ा कई बार
आवरण में रखा सहेज कर
और वो दर्द सहा
जो ख़ुद को छिपाने में रहा
कई बार ऐसा हुआ
अपने ही ख़िलाफ तन गए हम
यूँ ही ख़ुद से रूठ कर