भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कई रात से नींद आयी नहीं है / डी. एम. मिश्र
Kavita Kosh से
कई रात से नींद आयी नहीं है
दवा भी कोई हमने खायी नहीं है
ज़रूरत पे हम झूठ भी बोल लेते
तेरी याद वर्षों से आयी नहीं है
पता है हमें रंग चेहरे का अपने
नज़र आईने से मिलायी नहीं है
छुओ मत इसे दूर से सिर्फ़ देखो
ये आँसू है मक्खन मलाई नहीं है
ज़माने से दिल में सुलगती रही जो
वही बात होठों पे आयी नहीं है
गरेबाँ हमारा पकड़कर वो बोला
मुहब्बत है ये भी लड़ाई नहीं है
चलो चार-छै दिन अलग रह के देखें
तड़पने में कोई बुराई नहीं है