भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कई शक्लों में खुद को सोचता है / शीन काफ़ निज़ाम

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई शक्लों में ख़ुद को सोचता है
समुन्दर पैकरों का सिलसिला है

बदलती रुत का नोहा सुन रहा है
नदी सोई है, जंगल जागता है

बिखरने वाला ख़ुद मंज़र-ब-मंज़र
मुझे क्यूँ ज़र्रा-ज़र्रा जोड़ता है

हवा का हाथ थामे उड़ रहा हूँ
हवा फ़ासिल, हवा ही फ़ासला है

हुदूदे-अर्ज़ में गम होने वाला
उफ़ुक़ को इम्काँ-इम्काँ जानता है