भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कई सदियों से, कई जनमों से / नक़्श लायलपुरी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कई सदियों से, कई जनमों से
तेरे प्यार को तरसे मेरा मन
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन
कई सदियों से ...

राहों में कहीं, नज़र आया
अपने ही खयालों का साया
कुछ देर मेरा मन, लहराया
फिर डूब गई आशा की किरण
आ जा
आ जा के अधूरा है अपना मिलन
कई सदियों से ...

सपनों से मुझे, न यूँ बहला
पायल के खोए गीत जगा
सुनसान है जीवन की बगिया
सूना है बहारों का आँगन
आ जा के अधूरा है अपना मिलन
कई सदियों से ...