भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कचरागाड़ी में / जोस इमिलिओ पाचेको / राजेश चन्द्र
Kavita Kosh से
सब कुछ चला जाता है
कचरागाड़ी में :
बेकार चीज़ें, प्लास्टिक के बरतन,
जीवन के भग्नावशेष, त्यक्त कृतज्ञताएँ
ज्ञापित की गईं किसी कालखण्ड की मृत्यु पर जो,
क़ाग़ज़ात,
पत्र जो लिखे नहीं जाएँगे
अब कभी भी दोबारा,
और तस्वीरें बीते कल की।
हमारा सब कुछ
इसीलिए बना है,
एक दिन
कचरे में मिल जाने के लिए।
अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र