भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कछुओं के अण्डे / लीलाधर मंडलोई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

नहीं आएगी कोई चिट्ठी
कोई कुशल क्षेम, कोई समाचार नहीं आएगा

नहीं उड़ पाएंगे हरकारे कबूतर
न गूंजेगी कोयल की आवाज वसंत में

उड़ जाएगा मछलियों का इन्‍द्रधनुषी रंग
नीले पड़ जाएंगे कछुओं के अंडे

सगुन-अपशगुन पर टिकी इस दुनिया में
दौड़ेंगी प्रेत छायाएं और चीखें विलाप भरी

नींद में सुनाई दे जाए चिर-परिचित हंसी, सिसकी या चीख
भरोसा करना कि अटकी है सांसों की डोर

कि शायद बचा हो कुछ बावजूद समापन दृश्‍य के