भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कट चुके खेत में / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
कट चुके पहले
सिर
और धड़
अब
पाँव-
सिर्फ पाँव
खेत में खड़े
कुछ नहीं जानते
कैसी क्या दुनिया है
कैसा क्या मौसम है
कैसा क्या साल है।
रचनाकाल: सितंबर १९६९