भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कड़ा इम्तिहां देने वाले कहाँ हैं / रविकांत अनमोल
Kavita Kosh से
कड़ा इम्तिहां देने वाले कहाँ हैं
मह्ब्बत में जां देने वाले कहाँ हैं
ज़मीं और कब तक तरसती रहेगी
इसे आसमां देने वाले कहाँ हैं
जो भरते हैं दम शायरी का वो शायर
दिलों को ज़बां देने वाले कहाँ हैं
वो परवाने, था शौक़ जलने का जिनको
वो शमओं पे जां देने वाले कहाँ हैं
ये शमअं बुझी जा रही हैं कि इन को
तमन्ना जवां देने वाले कहाँ हैं
कहाँ हैं वो नानक के, गौतम के वारिस
वो अम्नो अमां देने वाले कहाँ हैं
ऐअनमोलगुलशन की ख़ातिर ख़ुशी से
हसीं आशियां देने वाले कहाँ हैं